कांग्रेस ने काला किया मोदी की तस्वीर का चेहरा, जमकर नारेबाजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

kangresdkangreshफर्रुखाबाद: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पार्टी आला कमान के निर्देश पर मोदी के चित्र का मुंह काला किया| नेताओ ने जमकर नारेबाजी भी की| उन्होंने आरोप लगाये की केंद्र की मोदी सरकार हर तरह से फेंल हो गयी है|

कांग्रेस नेता शहर के रोडबेज बस अड्डे के निकट एकत्रित हुये इसके बाद उन्होंने सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी कर विरोध जताया| कांग्रेस नेताओ ने आरोप लगाया की केंद्र की मोदी सरकार पूर्व में कांग्रेस सरकार के द्वारा चलाई गयी योजनाओ का नाम बदलकर आरएसएस के नाम पर रख रही है| इसके साथ ही पेंट्रोल डीजल की बढती हुई कीमते ने ऍम जनता की जेबों पर डांका डालना शूरू कर दिया है| जिससे कांग्रेस में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा कर दिया है|

इसके साथ नेताओ ने सड़क पर खड़े होकर मोदी और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की| युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम तिवारी के साथ प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह, जिला महासचिव डॉ० दिनेश अग्निहोत्री ने बस अड्डे के सामने पेट्रोल पम्प कर लगे मोदी के उज्वला योजना के पोस्टर में बनी उनकी तस्वीर का चेहरा काला दिया| इस दौरान जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, दीप्ति सिंह, इमरान अंसारी, सीता मिश्रा, पुन्नी शुक्ला आदि मौजूद रहे|

बीजेपी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया की कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश में अपना मुंह काला किया| उन्होंने जो अपने समय में घोटाले किये उसको छुपाने के लिये वह उस व्यक्ति का चेहरा काला करने का प्रयास कर रहे है जो सूरज बनकर पूरे देश में चमक रहा है|