फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कंपिल थाना क्षेत्र के कस्बा रुदायन स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरो ने 19.38 लाख रुपये की चोरी कर पुलिस को अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचकर जाँच की|
बैंक मैनेजर आरपी कपाड़िया ने जेएनआई को बताया कि सोमबार शाम बैंक बंद करते समय रुपये सेफ में रखे गये थे| जब सुबह आकर बैंक खोली तो सेफ और खिड़की टूटी पड़ी थी| चोरो ने खिड़की तोड़कर बैंक में रखी अलमारी को तोड़कर रुपये साफ़ कर दिये| चोरी की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी| मौके पर डॉग स्कोट और पुलिस मौके पर पंहुची|घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ प्रकाश कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर आ गये| अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया की जाँच की जा रही है| आरोपी जल्द गिरफ्तार किये जायेगे|
पुलिस की शक की सुई बैंक कर्मियों पर
बैंक में इस तरह की चोरी करना और बड़े सधे हाथो से माल साफ़ कर देने के मामले में पुलिस की शक की सुई बैंक के ही किसी कर्मी पर घूम रही है|