सीओ ने दंड प्रकिया संहिता को ताक पर रखा!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

DMफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सलेंमपुर में बीते 7 मई को हुई फायरिंग में दोनों पक्ष के लोग घायल हुये थे| पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये मुकदमा दर्ज कर लिया| जबकि दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज ना करके पुलिस सीआरपीसी की भी नही मान रही| पीड़ित पक्ष ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहसील दिवस अमृतपुर में शिकायत की| जिस पर जिलाधिकारी से मामले की जाँच के आदेश सीओ अपर पुलिस अधीक्षक को दिये है| पीड़ित पक्ष का आरोप है की सीओ अमृतपुर उनका मुकदमा दर्ज नही कर रहे है| कई बार उनसे मुलाकात करने के बाद भी उन्हें भगा दिया गया|

सलेमपुर निवासी मुन्नुलाल मिश्रा ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा है की 11 नबम्बर 2013 को गाँव के ही शिवकांत पुत्र रामविलास व उनके परिजनो के द्वारा की गयी थी| आरोपी अभी हरदोई जेल में बंद है| बीते 7 अप्रैल को को आरोपियों ने फर्जी मुकदमा लिखाने की योजना के तहत फर्जी फायरिंग की चोट बनाकर मेरे पुत्र और पुत्रो पर मुकदमा दर्ज करा दिया|

पीड़ित ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल को बताया बीते 16मई को वह एसपी से मिले थे और उन्होंने जाँच हेतु सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे के पास भेज दिया| जब मुन्नु सिंह सीओ कालूराम दोहरे के पास गया तो उन्होंने यह कहकर भगा दिया की कही भी चले जाओ मुकदमा दर्ज नही होगा| पीड़ित ने मुकदमा ना लिखने पर 18 मई से जिला मुख्यालय पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है|

मामले के सम्बन्ध में अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया की दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अंतर्गत पुलिस अनुबंधित है की यदि किसी संगीन अपराध के सम्बन्ध में तहरीर आये तो उसे तुरंत दर्ज करे|सीओ कालूराम दोहरे ने सफाई देते हुये बताया की उनके पास पीड़ित पक्ष आया ही नही आये तो कार्यवाही होगी| थानाध्यक्ष राजेपुर ने कहा की वह अभी नये आये है उन्हें मामले की जानकारी नही है|

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी सीओ ने किया किनारे
हालाकि सीओ 307 से सम्बन्धित मामलो की जाँच सीओ नही करता है| लेकिन पीड़ित से यही कहा जा रहा है की जाँच सीओ कर रहे है| यह भी बताते चले की ललिता कुमारी बनाम राज्य के मामले में उच्चतम न्यायालय ने दिशा निर्देश जारी कर कहा था की पुलिस संगीन अपराधो के मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करेगी| इसके बाद भी सीओ अपना अडंगा लगाकर उच्चतम न्यायालय के फरमान को भी दर किनार कर रहे है|