फर्रुखाबाद: मान्यवर काशीराम कालोनी हैबतपुर गढ़िया के पीड़ित लोग नशेड़ी दरोगा को बर्खास्त किये जाने तथा उसके साथियों पर गुंडा एक्ट लगाने आदि की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गये| पीड़ित लोगों ने पहले कालोनी में ही रफत उल्ला खां की अध्यक्षता में बैठक की जिसका संचालन राजेश मिश्रा ने किया|
बैठक में इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि थाना मऊदरवाजा पुलिस ने पक्षपात कर दरोगा एसके सिंह को गिरफ्तार नहीं किया और न ही उसका डाक्टरी परीक्षण कराया| पुलिस ने दरोगा के साथ मौजूद संतराम यादव व दिनेश ठाकुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उनका शांति भंग करने के मामूली आरोप में चालान कर दिया|
ब्लाक नंबर ४० आवास नंबर ६२५ में रहने वाली दुर्गा मिश्रा ने आरोप लगाया कि दरोगा एसके सिंह अक्सर शराब के नशे में मेरे आवास पर आते थे और कहते थे जुआं व सट्टा खेलने वालों का नाम पता बताओ| बीते दिन भी दरोगा एसके सिंह ने जुआरियों व सटोरियों के नाम पूंछे थे विरोध करने पर मेरे पिता सुभाष चन्द्र को बंद करने के लिए धमकाया था|
दुर्गा ने बताया कि जब मै बाजार जाती थी तो दरोगा रास्ते में घेर लेता था| बैठक में तय किया गया कि दरोगा को बर्खास्त किये जाने व उसके साथी दलालों पर गुंडा एक्ट लगाये जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया जाए| दुर्गा के अलावा संजय सिंह व सलीम भी अनशन पर बैठ गये जिनको बीती रात दरोगा ने पीटकर घायल कर दिया था|
मालूम हो कि एसओ मऊदरवाजा कमरूल हशन बीती रात गरीबों को पीटने वाले नशेड़ी दरोगा एसके सिंह को जीप से थाने ले गये थे| संजय की ओर से दरोगा के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया था|
घटना के समय दरोगा के साथ हन्सी नगला कुंवरपुर घाट निवासी संतराम यादव, खारबंदी नगला निवासी दिनेश ठाकुर थे जिनका पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में आज चालान कर दिया|