Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखुले में ना शौच करो, मम्मी पापा शर्म करो

खुले में ना शौच करो, मम्मी पापा शर्म करो

bsa bagishफर्रुखाबाद : नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने के लिये प्राथमिक विधालयो के बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गयी| जिसमे खुले में शौच ना जाने के लिये लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया|

प्राथमिक विधालय लिंजीगंज में शनिवार तड़के निकाली गयी रैली में एक दर्जन विधालयो के बच्चो ने जोश खरोस के साथ भाग लिया| रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर शिक्षा अधिकारी( प्रभारी बीएसए) बैगीश गोयल व राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने रवाना किया| लिंजीगंज विधालय से रैली कादरी गेट होते हुये गंगा नगर कालोनी होते हुये पुन: लिंजीगंज में समाप्त हुई| बैगीश गोयल

इस दौरान बच्चो ने नारे लगाकर लोगो को जागरूक किया| इस दौरान नरेन्द्र पाल सिंह दया शंकर मिश्रा, असलम मिर्जा, कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments