गुडवर्क: तीन शातिरो सहित 10 चोरी की बाइक बरामद

FARRUKHABAD NEWS POLICE

baek chorफर्रुखाबाद: पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है| स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने तीन शातिरो के साथ 10 चोरी की बाइके बरामद करने में सफलता हासिल की|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने संदीप सिंह यादव पुत्र ओम प्रकाश निवासी हरचंदपुर बाग वाला एटा, धर्मेन्द्र सिंह यादव पुत्र मुन्नालाल धहलई अलीगंज एटा, अमनदीप उर्फ मधुर पुत्र प्रेम सिंह नगला समदा थाना बागवाला एटा हाल पता लड़सिया अलीगंज एटा को दबोच लिया| उनसे पूंछताछ करने पर बाइक चोरी का खुलासा हुआ| उनके पास से बीते दिनों नगर के बी मार्ट से चोरी की गयी बाइक सहित 10 बाइक बरामद हुई| आरोपी अधिकतर बाइक चोरी कर अलीगंज और एटा में बिक्री कर देते थे|

उन्होंने कोतवाल डी के शर्मा, स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव, सर्विलांस प्रभारी कुलदीप दीक्षित और सीओ सिटी को बाइक बरामद करने पर पीठ ठोंकी| और टीम को ईनाम की घोषणा की|