अब किसानो की आत्महत्या पर लगेगी लगाम!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

MUKEH RAJPUTफर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से होने वाले लाभ के चलते अब किसान आत्महत्या नही करेगा| जिसके चलते केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का हुआ है| इसके लिये अधिक जानकारी के लिये आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में गाँव-गाँव से लोगो को पंहुचने कि अपील की गयी है|

सांसद मुकेश राजपूत ने ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि किसानो को सुरक्षा बीमा योजना का कितना लाभ मिलेगा| उन्होंने कहा कि वर्तमान में यदि आप ले लाखो रुपये फसल में लगाकर अपनी फसल को बोया यदि फसल किसी कारण से नष्ट हो जाती है तो बीमा योजना के माध्यम से उसे उसकी फसल के पर्याप्त मूल्य के हिसाब से पैसा मिल जायेगा| जिससे किसान को लेखपाल के पास जाकर उसकी रिपोर्ट लगबाने के लिये रिश्वत देने कि जरूरत नही पड़ेगी| जब किसान को उसकी खराब फसल फसल होने पर भी उसका क्लेम मिल जायेगा जिससे वह आत्महत्या करने के लिये मजबूर नही होगा|

वही प्रधानमंत्री ने 1000 हजार की आबादी वाले गाँवों में 80 लाख विकास कार्यो के लिये सीधे प्रधान के पास भेजे जायेगे| उन्होंने कहा 30 अप्रैल को नव भारत सभा भवन में फसल बीमा योजना के लिये एक कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा| जिसमे जनपद के प्रतिएक गाँव से लोगो को बुलाने की तैयारी की जा रही है |

बसपा सुप्रीमो मायावती पर उन्होंने कहा कि बसपा ने किसी तरह से दलित का भला नही किया| मायावती मुलाकात करने के भी 10 लाख रुपये लेती है| उनकी सरकार में पार्टी के नेताओ का अंकुश अधिकारियो पर नही रह जाता है| वह विधान सभा की टिकट पांच करोड़ में देती है| सपा पर भी उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है|

भाजपा के जिला महामंत्री व ग्राम स्वराज अभियान के जिला प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि जनपद के सभी 603 ग्राम पंचायतो में ग्राम स्वराज अभियान 14 से 24 अप्रैल तक चलेगा| जिसमे सभी ग्राम पंचायतो में नेताओ को जाना था |जिसमे से 435 ग्राम सभाओ में नेताओ ने जाकर केंद्र सरकार की योजनाओ के विषय में जानकारी दी| 24 को कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के सभी 70 नेता 70 गाँवो में जाकर ग्रामीणों के साथ मन की बात करेगे|