आग का तीन घंटे तांडव, 54 घर जलकर राख

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

aagफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम कछुआगाढा में दोपहर लगी भीषण आग से गाँव के 54 घर जलकर राख हो गये| मौके पर पंहुची पुलिस और दमकल ने तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|

गाँव के रीना पत्नी सुभाष अपने घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी| तभी अचानक चूल्हे की चिंगारी ने बिकराल रूप ले लिया| देखते ही देखते आग ने सिपाहीराम, सुभाष, सोनेलाल, लज्जाराम, प्रमोद, जितेन्द्र, लटूरी, रामदेवी, केशबराम, वीरपाल, त्रिमोहन, हेतराम, मीना, चमेली, रामसेवक, सोनपाल, राजपाल, भूरा, सतेन्द्र, सुनील, अनिल, रामगोपाल, रामानंद, रामप्रसाद, गोपाल,गुड्डू, नन्हकू, तोताराम व विश्राम के मकानोंघरेलू सामान, अनाज, आदि सामान जल गया|

आग की लपटे इतनी तेज थी की दो किलोमीटर दूर बसे गाँव राजाराम की मडैया में भी आग लग गयी| जिसमे आशाराम, राधेश्याम, जगराम, मूंगालाल, शीशराम, रामरहीस, रामवीर, अनिल, सोबरन, रामदास, नेत्रपाल, सर्वेश, गुड्डू, नन्हे, विद्यावती, वेदराम, हेतराम, मेघनाथ, छोटेलाल, राकेश, अनोखेलाल, रामऔतार आदि के मकान भी जल गये| आनोखे लाल के बक्से में रखे दो लाख रुपये जलकर राख हो गये|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा के निर्देश पर कोतवाल अजीत सिंह, राजेपुर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश, व दमकल कर्मी मौके पर पंहुचे और तीन घंटे की कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका|