प्रधानी के चुनाव में फायरिंग व पथराव करने में 26 पर मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS

CORTफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर प्रधानी के चुनाव में मारपीट, फायरिंग और पथराव करने के मामले में 26 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच में जुटी गयी है|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुर निवासी सर्वेन्द्र सिंह ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की बीते 1 दिसम्बर को हुये प्रधानी के चुनव में वह प्रधान प्रत्याशी रघुवीर के कमालपुर प्राथमिक विधालय में बूथ संख्या 241 में पोलिंग एजेंट थे| तभी बूथ पर प्रधान मनोज का भाई दिलीप फर्जी मतदान करने के लिये आया| उससे जब पहचान पत्र दिखाने को कहा तो तो आरोपी फर्जी मतदान के लिये और आरोपियों ने उससे हाथापाई कर दी| जिससे वह अपने घर की तरफ भागा| आरोपियों ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया| आरोपी पथराव करते हुये अबैध हथियारों और लाठी डंडो को लेकर उसके घर में दाखिल हो गये| घर का सामान तोड़ने के साथ मारपीट कर दी| महिलाओ से अभद्रता करने का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी |

वीरपाल, मनोज, रिषीपाल, चन्द्रपाल ने अपना तमंचा लहराते हुये कहा की जब रेड कार्ड जारी करने के बाद पुलिस उन्हें नही रोंक पाई तो तुम्हारी हिम्मत पड़ी| आरोपी बोले रधुबीर को भी मत छोड़ो उसकी हत्या करने के बाद दोबारा चुनाव होगा| पथराव और फायरिंग से दहशत फैलाई गयी| घटना में धीरेन्द्र सिंह नाथू सिंह, रश्मि अनीता, रिषी सेंगर, गजेन्द्र सिंह व सर्वेन्द्र सिंह घायल हो गये| जिनका लोहिया अस्पताल में मेडिकल परिक्षण कराया गया| घटना के सम्बंध में शिकायत थाना व एसपी से की गयी कोई कार्यवाही ना होने पर अदालत की शरण ली गयी|

पुलिस ने अदालत के आदेश पर गाँव के रामप्रकाश, दिलीप कुमार, अरूण कुमार, नरेन्द्र सिंह, पवन कुमार व मोहित आदि व नगला अनूप निवासी रनवीर , रवेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, सहित 26 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|