अपहत युवक को पुलिस ने किया बरामद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

YASHPAL1फर्रुखाबाद: बुधवार सुबह साइकिल लेकर पैदल जा रहे युवक का मैजिक सबार लोगो ने अपहरण कर लिया| सूचना पर मऊदरवाजा पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के तौफीक की मडैया से बरामद कर लिया| पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है|

थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला मनी निवासी 20 वर्षीय यशपाल पुत्र महिपाल थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में चिप्स फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है| बुधवार को सुबह वह कम पर जा रहा था| उसकी साइकिल का पैडल टूट गया| जिस ठीक कराने के लिये वह मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया चौकी के निकट जा रहा था| तभी मैजिक सवार कुछ लोगो उसकी साइकिल और उसे दबोच कर गाड़ी में डाल लिया और उसे लेकर चले गये|

घटना यशपाल ने अपने ही फोन से अपने मौसा मुकेश निवासी कनौयाकूबपुर के मोबाइल पर फोन किया| फोन उसकी पुत्री अंजली ने उठाया| यशपाल ने बताया की कुछ लोगो ने उसका अपहरण कर लिया है| घटना की सूचना थाना पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष सुनील यादव सक्रिय हुये| मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को भी इस काम में लगाया गया| थानाध्यक्ष सुनील यादव ने यशपाल की मोबाइल लोकेशन राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में ट्रेस की| जिसके बाद वह राजेपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष दरोगा उदयवीर व फ़ोर्स को साथ लेकर हरिहरपुर पंहुचे | इसके बाद उन्होंने ग्राम भटौली रामगंगा की कटरी में भी उसे तलाश किया लेकिन यशपाल हाथ नही लगा| इसके बाद पुलिस ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम तौफीक की मढ़ैया से यशपाल को सड़क पर आते हुये बरामद कर लिया|

यशपाल ने पुलिस को बताया की मैजिक सबार लोगो उसे सदर तहसील तक सही सलामत ले गये| उसके बाद उसके हाथ पैर मुंह बांध दिया| उसे कही पतेल पर ले जाकर बैठा दिया| वह लोग शराब पीने लगे तभी किसी तरह से मौका देखकर वह भाग आया| जिसके बाद पुलिस ने उसे तौफीक की मढैया से बरामद कर लिया|

थानाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया की अपहरण किया गया युवक कुछ दिमागी रूप से कमजोर है| अपहरण की कहानी असत्य लग रही है | बरामद किये गये युवक का मेडिकल परिक्षण कराकर उसे परिवार के सौप दिया जायेगा|