फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय हिन्दू महा सभा के कार्यकर्ताओ पांचाल घाट चौकी पर गायो को पकड़ने के दौरान पुलिस कर्मियों ने जमकर विवाद धक्का-मुक्की हो गयी| विवाद बढने के बाद पुलिस ने चार हिरासत में ले लिया|
मंगलवार शाम तकरीबन 7 बजे पांचाल घाट चौकी के प्रभारी ने एक ट्रक में कुछ गाये ले जाते हुये पकड़ी| मामले की सूचना मिलने पर हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा व शैलेन्द्र अग्निहोत्री अपने दर्जनों समर्थको के साथ पांचाल घाट चौकी पंहुचे| तभी एक ट्रक से व्यापारी को हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने उसे ट्रक से नीचे उतार कर सड़क पर गिरा-गिरा कर लात-घूंसों से पीट दिया| उसे काफी दूर से पिटते हुए पांचाल घाट चौकी लेकर पंहुचे|
इसी दौरान राजेश मिश्रा ने आरोप लगाया की पकड़े गये गाय के आरोपियों को पुलिस मोबाइल से बात करा रही है| जिस पर उनका एसएसआई महेन्द्र त्रिपाठी से विवाद शुरू हो गया| देखते ही देखते विवाद बढने की सूचना पर कोतवाल फतेहगढ़ अजीत सिंह, कोतवाल फर्रुखाबाद देवेन्द्र शर्मा, थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा सुनील कुमार, दरोगा रशीद अख्तर, दरोगा मो० आसिफ मौके पर पंहुच गये| पुलिस ने राजेश को जेल में बंद करने की धमकी दी तो मामला और तूल पकड़ गया| काफी समय तक चौकी के बाहर विवाद होता रहा| जिसके बाद पुलिस ने परमेश्वर दयाल निवासी बरेली, धमेन्द्र पुत्र बाबू लाल निवासी महुआ नगला, उमर खां और सलमान निवासी कन्नौज को जीप में बिठा के कोतवाली भेज दिया| तकरीबन एक दर्जन गायो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया|
पकड़े गये परमेश्वर दयाल ने बताया की उसके पास 9 गायो की रशीद है| वह गायो को बेचने का कारोबार करता है| सभी गाये रुई के नकासे से खरीदी गयी है| कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने बताया की अभी जाँच की जा रही है| जाँच में दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी|