‘कन्हैया की जीभ काटने वाले को दूंगा पांच लाख का इनाम’

CRIME FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW Politics Politics-BJP राष्ट्रीय

bjym_tongueलखनऊ:जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जुबान काटने पर पांच लाख रुपये देने की घोषणा सोशल साइट पर की गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के बदायूं जिलाध्यक्ष ने फेसबुक और व्हाट्सऐप पर यह पोस्ट डाला है।

दरअसल कुलदीप कन्हैया कुमार की तरफ से भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी से नाराज है। कुलदीप ने कहा कि कन्हैया ने हमारे प्रधानमंत्री, पार्टी के खिलाफ अपशब्द कहे हैं। उसने बाकी लोगों को नारे लगाने के लिए उकसाया है इसलिए मैं कन्हैया की जीब काटकर लाने वाले शख्स को पांच लाख रुपए का इनाम दूंगा।

कुलदीप वार्ष्णेय के इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई नेेताओं ने कुलदीप के बयान की कड़ी आलोचना की है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय ने फेसबुक पर पोस्ट डाला है कि कन्हैया की जुबान काटने वाले को वह पांच लाख रुपये देंगे। भाजयुमो नेता ने इस पोस्ट की पुष्टि भी की है। उन्होंने स्वीकारा कि पोस्ट उन्होंने ही डाली है। जेएनयू में देशद्रोह प्रकरण में कन्हैया कुमार को कोर्ट से गुरुवार को ही अंतरिम जमानत मिली है और शुक्रवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने कन्हैया को लेकर विवादित पोस्ट डाला। यह संदेश व्हाट्सऐप पर भी डाला गया है। फेसबुक पर डाले गए इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है।