फर्रुखाबाद: हैरतंगेज कारनामे करने वाली यूपी पुलिस ने हत्याकांड जैसे मुकद्दमे में कोई साक्ष्य न मिलने पर मृतक के ४ निर्दोष गरीब मजदूर किशोरों को ही फांस देने का कारनामा किया है|
पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बीते दिन ही पत्रकार वार्ता के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था कि हत्याकांड में किसी को निर्दोष नहीं फंसाया जाएगा| आरोपी युवक ह्त्या का इकबाल नहीं कर रहे हैं| जबकि इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार हत्याकांड का एसपी से खुलासा कराने के लिए गुडवर्क का प्रेस नोट तैयार कर ले गए थे|
राज की ह्त्या में उसके दोस्तों को ही फंसाया
कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार ने आज मोहल्ला कछियाना निवासी अशोक कुमार कश्यप के २१ वर्षीय पुत्र दिलीप, लालगेट राधा क्रष्ण बाथम के १५ वर्षीय पुत्र दिलीप, सुरेश चन्द्र जाटव के १७ वर्षीय पुत्र संजीव व प्रेमचंद्र कुशवाह के १७ वर्षीय पुत्र छुटकन्नू उर्फ़ छोटू का राजगौरव हत्याकांड के मुकद्दमे में चालान कर दिया| दिलीप कश्यप सिलाई कार्य, दिलीप बाथम छपाई कार्य, संजीव बोरों की सिलाई तथा छुटकन्नू फर्नीचर कारीगर है|
आरोपियों ने डाक्टरी के दौरान पुलिस जुल्म के खोले राज
कादरीगेट चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डे चारों आरोपियों को कोतवाली की जीप में बिठाकर डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए लोहिया अस्पताल ले गए| वहां युवकों ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए कहा कि तीन दिनों से पुलिस उनकी पिटाई कर रही है| पुलिस ने हम लोगों से अलग-अलग राज गौरव की ह्त्या में साथी का नाम लिए जाने को कहा पूंछ-तांछ की वीडियो कैसेट बनाई है|
राज ने ही बुलाया था दोस्त को
दिलीप कश्यप की बांतो पर विश्वास करें तो राज ने घटना वाली शाम करीब ५:३० बजे अपने घर के मंदिर के पास मोबाइल फोन से दिलीप कश्यप को बुलाया वहां मंदिर के अन्दर राज के अलावा उनकी मोहल्ले में ही रहने वाली प्रेमिका वीना के अलावा २ युवक और मौजूद थे| राज ने अँधेरे में बठे एक युवक का नाम रवींद्र बताते हुए कहा कि यह हमारे रिश्तेदार हैं|
आरोपी ने राज की प्रेमिका को बहन माना
राजगौरव ने सीमा से पूंछा कि बताओ तुम मुझसे या दिलीप किससे प्यार करती हो? इस बात का आज फैंसला कर दो| तब वीना ने राज से कहा कि मै तुम से ही मोहब्बत करती हूँ| दिलीप मेरी सहेली का भाई होने के कारण मेरा भी भाई है| राज के कहने पर दिलीप ने भी वीना को बहन मान लिया| इसी दौरान राज ने जरूरी काम के बहाने दिलीप बाथम को मोबाइल फोन से बुलाकर मंदिर के बाहर ही रहने की हिदायत दी थी| बाथम जाते समय अपने दोस्त रोशन, संजू व दशरथ को भी बुलाकर ले गया था|
प्रेम-प्रसंग का फैंसला हो जाने पर राज ने एनएकेपी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वीना को उसकी गली तक छोड़ा| तब दिलीप कश्यप ने राज से मुर्गे की दावत खाने के लिए चलने को कहा तो राज ने दावत खाने से साफ़ मना कर दिया| तब दिलीप ने अपने दोस्त रोशन, संजू व दशरथ के साथ ठंडी सड़क स्थित मल्लू के होटल पर शराब व मुर्गे की दावत उड़ाई| राज के पड़ोस में ही रहने वाला हरजीत भी साथ आया था वह दिलीप से शराब का पौवा लेकर वापस लौट गया था|
राज से पिटने वाला युवक कौन ?
दिलीप जब वापस रात करीब ९ बजे मोहल्ले में लौटा तो उसने राज को बेंचे की परचून दुकान पर बैठा देखा तभी राज ने दिलीप को बताया कि आज मैंने एक युवक को बहुत पीटा है| वहां पर राज के चाचा अल्लू भी मौजूद थे| दिलीप ने आशंका ने व्यक्त की है कि राज ने जिस युवक की पिटाई की उसके अलावा रवींद्र व उसके साथी का भी ह्त्या में हाँथ हो सकता है|
पुलिस की जाँच-पड़ताल पर सवालिया निशान ?
पुलिस ने वीना रवींद्र आदि से पूंछ-तांछ नहीं की, बताया गया कि रवींद्र ग्राम बिलावलपुर का रहने वाला है| वीना भी वहीं की मूल निवासी एवं वीना की छोटी बहन रीना का रवींद्र से अफेयर बताया गया है| राज गौरव का शव घटना के दूसरे दिन सुबह लकूला मार्ग के किनारे पडा मिला था| उसकी गला घोंटकर ह्त्या की गई थी| पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेने के बाद राज गौरव की ह्त्या के मामले में राज के पिता आनंद कुमार पाल से तहरीर लिखवाकर आरोपी बनाया|
इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार ने बताया कि इन्ही युवकों ने साजिश के तहत राज गौरव की ह्त्या की है| जिन्होंने हत्या वाली शाम मल्लू के होटल पर दावत उड़ाई थी| आरोपियों के वयान का वीडियो बनाया गया है| राज का मोबाइल सर्विलांस पर लगा है| मोबाइल फोन की लोकेशन लालगेट में मिली है|
(लोक लज्जा के कारण वीना व उसकी बहन का काल्पनिक नाम दिया गया है)
( उदय यादव की रिपोर्ट )