सुब्रत रॉय पर एक और आफत, सहारा ग्रुप का एंबी वैली सील

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE राष्ट्रीय

NEW DELHI, INDIA - MARCH 4: Sahara Chairman Subrata Roy arrives at the Supreme Court on March 4, 2014 in New Delhi, India. An attacker, Manoj Sharma, claiming to be a lawyer from Gwalior, Madhya Pradesh managed to get close to Roy in the crowd and threw black ink on him. He was later detained and led away. Subrata Roy, head of the Sahara India conglomerate was accused by India’s regulatory body SEBI of raising nearly 200 billion rupees ($3.2 billion) through bonds that were later found to be illegal. (Photo by Arun Sharma/Hindustan Times via Getty Images)नई दिल्ली: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुणे जिले के लोनावाला में सहारा ग्रुप के लग्जरी टाउनशिप एंबी वैली को सील कर दिया गया है। बकाया राशि जमा नहीं करने पर पुणे की महानगर पालिका ने एंबी वैली को सील करने का आदेश दे दिया। बता दें कि एंबी वैली करीब 10 हजार एकड़ों में फैली है। यहां के तहसीलदार ने यह कार्रवाई करते हुए 10 हजार एकड़ में फैले एंबी वैली को सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि जमीन के गलत उपयोग के मामले में सहारा ग्रुप की तरफ से सरकार को 4 करोड़ रुपये दिए जाने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है। हालांकि इस हिल स्टेशन को बने 10 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इतने सालों बाद हुई इस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।