नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की कीमतों के गिरावट के मद्देनजर आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती हुई है। पेट्रोल 3.02 रुपये और डीजल 1.47 रुपये सस्ता हो गया।
इससे पहले 17 फरवरी को पेट्रोल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर कमी हुई थी जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।
खुशखबरी! पेट्रोल 3 रुपये और डीजल 1.47 रुपये सस्ता
अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की कीमतों के गिरावट के मद्देनजर आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती हुई है।
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ऑरपोरेशन (आईओसी) ने यह घोषणा करते हुए कहा कि नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगे। इसके अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का भाव अब 59.63 रुपये प्रति लीटर की बजाय 56.61 रुपये प्रति लीटर होगा। वहीं डीजल का भाव 44.96 रुपये प्रति लीटर की जगह अब 43.49 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।