हर्ष फायरिंग में फोटोग्राफर की मौत, दुल्हे के भाई फंसे

FARRUKHABAD NEWS POLICE

uppफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम खुदागंज निवासी फोटोग्राफर प्रदीप पुत्र रमेश की हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत हो गयी| जिस पर फोटोग्राफर के भाई ने दुन्हे के दो भाईयो पर मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस जाँच में जुटी है|

बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम गगनी निवासी रामकृष्ण के पुत्र राजीव का तिलक समारोह छत पर चल रहा था| तिलक की वीडियोग्राफी खुदागंज निवासी प्रदीप पुत्र रमेश कर रहा था| उसके साथ में आशाराम फोटो खीच रहा था| तभी अचानक हर्ष फायरिंग का दौर शुरू हो गया| जिससे गोली प्रदीप के सीने में जा लगी| प्रदीप के गोली लगने से भगदड मच गयी| आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा उसकी मौत हो गयी| घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| मृतक के भाई ने दूल्हा राजीव के भाई रंजीत व बलकी के खिलाफ धारा 304, व हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया है| मृतक प्रदीप का मार्च में विवाह होना तय था| मौके पर एसपी राजेश कृष्णा, सीओ एएसपी रामभुवन चौरसिया, सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे मौके पर पंहुचे|

बीते दिनों ही उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने जारी किये गये पत्र में कहा है की व्यक्तिगत शास्त्र लाइसेन्स के दुरूपयोग की घटना आने दिन मिडिया के माध्यम से पड़ने और देखने को शासन को मिल रही है| शास्त्र लाइसेन्स व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु प्रदान किये जाते है| लाइसेसी का यह दायित्व होता है है की कोई इस तरह का कार्य ना करे जो किसी अन्य व्यक्ति के लिये हानिकारक हो|

उन्होंने कहा है की देखा गया है की शास्त्रों का प्रयोग शादी-विवाह व किसी जीत के जश्न पर नही किया जाना चाहिए| उन्होंने पत्र में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आदेश दिये है की यदि कोई इस तरह की हर्ष फायरिंग करता पाया जाये तो उसके खिलाफ आयुष अधिनियम 1959 के तहत सुसंगत धाराओ में एफआईआर दर्ज की जाये| इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा है की जिस थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिग का मामला सामने आयेगा तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जाये|