Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS3754 ने छोड़ी हाईस्कूल में हिंदी की परीक्षा

3754 ने छोड़ी हाईस्कूल में हिंदी की परीक्षा

prishaफर्रुखाबाद: गुरुवार को हुई जनपद के 93 परीक्षा केन्द्रों हाई स्कूल की परीक्षा में 28931 छात्रों कोपरीक्षा देनी थी| जिसमे से 25177 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया| जबकि 3754 छात्रों ने हिंदी के पेपर से किनारा कर लिया| जिसमे 2356 छात्र और 1458 छात्राओ ने परीक्षा हिस्सा नही लिया|
सुबह की पाली में हुई परीक्षा में भारतीय विधालय इंटर कालेज महेश नगर में 446-61 , रस्तोगी इंटर कालेज 356 में 50, सीता राम पाल चंपापुरी मदनपुर, में 387-70 , क्रिश्चियन इंटर कालेज में 556-87, जीजीआईसी फर्रुखाबाद 258-55, मेजर एसडीसिंह कालेज मोहम्मदाबाद में 432-84, आदर्श इंटर कालेज नगला धुरुआ 407-99, दुलारे सिंह कलावती इंटर कालेज मदनापुर 494-143, राजेपुर जनता इंटर कालेज 631से 138 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी| वही दो दिन पुर्व बनाये गये केंद्र गुरुदेव आदर्श इंटर कालेज नदौरा में 46 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा नही लिया| इसमे 24 में से 13 छात्रों ने परीक्षा दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments