लापरवाह तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस को ब्लाक राजेपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अमृतपुर तहसीलदार नहीं मिले| बुलाने पर भी न आने पर उन्होंने तहसीलदार के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दी|

जिलाधिकारी भ्रमण के दौरान ग्राम अलीगढ़ में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही थीं वहां तहसीलदार एके चन्दौल मौजूद नहीं थे|  डीएम ने तहसीलदार को मोबाइल फोन पर आने को कहा। उन्होंने यह  भी कहा कि यहाँ तहसील का सभी स्टाफ मौजूद है|

तहसीलदार अशोक कुमार चंद्रौल ने बताया कि तहसील में सरकारी कार्य कर रहे थे। बाढ़ पीड़ितों को वितरण के लिए चेकें बनाई जा रही थीं।