फर्रुखाबाद: एसआईएम के तबादले व घटतौली के विरोध में चल रहे कोटेदारो का धरना रविवार को प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया| कोटेदारो को अभी तक ना माया मिली और ना ही राम| अधकचरे धरने को लेकर बीते कई दिन से कसमकस चल रही थी|
सातवे दिन आमरण अनशन पर बैठे लक्ष्मण सिंह, संदीप कुमार उर्फ़ संजू, राजन उर्फ टोनी को जिला पूर्ति अधिकारी हिमाशु द्विवेदी, क्षेत्रीय विपरण अधिकारी विजय यादव, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी ने कुल 11 मांगो का लिखित आश्वासन मिलने के बाद आखिर सातवे दिन धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी| इस दौरान सुमित सिंह, सौरभ शुक्ला, संदीप कुमार, पदम् कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल राठौर, आशा सिंह, गोपालदास कपूर, विपुल शंकर दुबे, राजीव तिवरी, दीपक कपूर आदि कोटेदार मौजूद रहे|
आन्दोलन में कई कोटेदारो ने दिया धोखा
कोटेदारो के आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे लक्ष्मण सिंह ने माना है की कई कोटेदारो ने धरना छोड़कर उन्होंने घोखा दिया| आन्दोलन छोड़कर कई कोटेदार ने दबाब में राशन को उठाकर उसका वितरण कर दिया|