कुमार विश्वास के बीजेपी में जाने की सुगबुगाहट!

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP Politics-IAC-AAP

vishwas1नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रभारी ओम माथुर के साथ आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास की मुलाकात से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, कुमार विश्वास की जन्मदिन पार्टी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूपी प्रभारी ओम माथुर भी शामिल हुए थे। दिल्ली के चाणक्यपुरी में हुई इस पार्टी में दोनों के बीच अकेले में देर तक बातचीत भी हुई। यह वजह रही कि ट्विटर पर कुमार विश्वास का नाम ट्रेंड करने लगा और राजनीति गलियारों में अटकलें तेज हो गईं।

कहा जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कुमार बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। हालांकि, बीजेपी ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी में खलबली मच गई है। यदि ऐसा होता है तो आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब चुनावों की तैयारी के बीच किसी झटके से कम नहीं होगा। इस मुलाकात के बाद केवल कयासों का बाजार गर्म है। दोनों नेताओं की तरफ से किसी तरह का बयान अभी तक नहीं आया है।

उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर के साथ आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास की मुलाकात से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं| कुमार विश्वास का कहना है कि उन्हें बधाई देने तो कई नेता आए तो क्या वे हर पार्टी को ज्वाइन करने वाले हैं? माथुर से जब मुलाकात के बारे में पूछा गया तो वो सिर्फ मुस्कराए। कहा कुछ नहीं। बता दें कि कुछ मौकों पर विश्वास पार्टी लाइन से अलग जाकर नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं।

2005
0
0

कमेंट्स