लखनऊ/बाराबंकी। किसान समस्याओं को लेकर सोमवार को बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने रैली कर प्रशासन को अपनी ताकत का अहसास कराया। प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया। उन्होंने प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भी ‘किसान विरोधी’ बताते हुए किसानों की समस्याओं को सरकार द्वारा नजरअंदाज किए जाने को लेकर उन्हें चेतावनी दी।
बाराबंकी मुख्यालय पर आयोजित भाकियू की किसान रैली में पूर्वाचल के किसानों को हुजूम उमड़ा। किसानों के इस जमघट ने जिला प्रशासन को सकते में डाल दिया। किसान रैली में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राकेश टिकैत ने प्रदेश की सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याएं जल्द न सुलझाई गईं तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए कहा कि मुलायम अब किसान हितैषी नहीं रहे। कभी थे, पर अब नहीं। अब उनकी चलती भी नहीं है, अब सब मलाई काट रहे हैं।
टिकैत ने गन्ना किसानों के साथ हो रहे शोषण, फसल बर्बाद होने से तबाह हुए किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की। उन्होंने सपा प्रमुख को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुलायम अब किसान हितैषी नहीं रहे। कभी थे, पर अब नहीं। अब उनकी चलती भी नहीं है, अब सब मलाई काट रहे हैं, किसानों की ओर अब किसी का भी ध्यान नहीं है।