Live: आखिरी टी20 में भी ऑस्ट्रेलिया पस्त, धड़ाधड़ गिरे तीन विकेट

FARRUKHABAD NEWS POLICE

Cricket1सिडनी: भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में 100 रन बना लिए हैं हालांकि टीम ने अपने 3 विकेट भी गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा। युवराज ने मैक्सवेल को अपने ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके अलावा उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श के विकेट भी गंवा दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 2.2 ओवर में टीम का स्कोर जब 16 रन था तब उस्मान ख्वाजा आउट हो गए। ख्वाजा ने 14 रन बनाए। आशीष नेहरा ने ख्वाजा का विकेट लिया। शॉन मार्श उस वक्त आउट हुए जब टीम का स्कोर 69 रन था। मार्श को अश्विन ने बोल्ड किया।

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बदलाव करते हुए चोटिल नियमित कप्तान आरोन फिंच की जगह उस्मान ख्वाजा और मैथ्यू वेड की जगह कैमरन बेनक्राफ्ट को शामिल किया है। इसके अलावा जेम्स फॉकनर, नाथन लियोन और जॉन हास्टिंग्स की जगह टेविस हेड, कैमरन बायस और शॉन टैट को मौका दिया गया है।