फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) शिक्षा के मन्दिर में मिली मदिरा के बाद प्रशासन में हडकंप मचा और पुलिस ने सराहनीय कार्य किया| पुलिस ने शराब माफिया भाईयो और जिस विधालय के कमरों में शराब मिली उस विधालय की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस जाँच भी शुरू कर दी है|
दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कोतवाल भीम सिंह जावला ने कहा है की बीते दिन नीव करोरी स्टेशन के निकट स्थित परिषदीय विधालय खजुरी के अतिरिक्त कक्षा कक्षो में शराब भरी होने की बात कही है| जिसमे 1186 पेटीयां बरामद हुई| जिसमे 340 पेटी बब्बर शेर, 214 हाईस्पीड व्हिस्की, 440 पेटी तोहफा, 192 पेटी किंग डॉग व्हिस्की शामिल है|
शराब मिलने में पुलिस ने कोतवाली के ग्राम नदौरा निवासी शराब माफिया विपिन यादव उनके पांच भाईयो बुकसे उर्फ़ ब्रजराज, अनुपम टिंकू, दीपक, नरेन्द्र सहित परिषदीय विधालय खजुरी की प्रधानाध्यापिका गीता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| इसके साथ ही साथ पुलिस ने तीन पैकिंग मशीन शराब के रैपर, बड़ी मात्रा में खाली पौवे ढक्कन के पैकिट भी मिले है| विपिन के घर से सैंट्रो कार 15 पेटी शराब व एक बिना नम्बर की शराब बरामद हुई है| पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है|