फर्रुखाबाद: दोपहर बाद कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ आ रही टाटा-छपरा एक्सप्रेस में लावारिस बैग रखे होने की सूचना मिलने से जीआरपी व आरपीएफ के हाथ पैर फूल गये| ट्रेन की सघन तलाशी ली गयी| जिसके बाद पुलिस को लावारिस बैग बरामद हुआ जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया|
रेलवे मुख्यालय इज्जतनगर में एक यात्री ने टोल-फ्री नम्बर पर फोन कर बताया की गाड़ी संख्या 18192 टाटा-छपरा एक्सप्रेस की पीछे से अंतिम बोगी सख्या एसएलआर 018716 की सीट पर एक लावारिस बैग रखा है| सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम से सूचना स्टेशन मास्टर फतेहगढ़, जीआरपी व आरपीएफ को दी गयी|
सूचना मिलने से आरपीएफ और जीआरपी हरकत में आ गयी | ट्रेन को फतेहगढ़ स्टेशन पर रोंक लिया गया| डिब्बे की सघन तलाशी ली गयी| उसी डिब्बे में जीआरपी को एक काला बैग मिला| जिसमे एक सफेद रंग का कंबल था| जीआरपी ने उसे कब्जे में ले लिया और ट्रेन को हरी झंडी देदी|
जीआरपी के फतेहगढ़ चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश ने बताया की बैग से किसी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान नही मिला| इस लिये ट्रेन को जाने दिया गया| बैग किसी यात्री का ही लगता है| जाँच की जा रही है|