प्रेमिका की खोज कर प्रेमी को बनाया गया बंधक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम राजेपुर सरायमेदा निवासी पप्पू उर्फ़ शानमोहम्मद के पुत्र तौहीद को बंधक बनाया गया है| तौहीद गाँव की ही एक युवती को भगाने के मुकद्दमे में आरोपी है| पप्पू ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से १० दिसम्बर को तौहीद की अरेस्टिंग का स्टे ले लिया है|

पप्पू ने आज अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अरेस्टिंग स्टे होने के बावजूद भी थाना कमालगंज पुलिस तौहीद को हिरासत में रखे है| विवेचक ने स्टे आदेश को यह कहकर फाड़कर फेंक दिया कि थाने में पुलिस का शासन चलता है|

कमालगंज थानाध्यक्ष आरके सक्सेना ने बताया कि उन्हें स्टे आर्डर नहीं दिया गया और न ही तौहीद थाने में है| उन्होंने बताया कि परिजनों ने अपहत की गई युवती व उसके अपहरण करता को खोजकर कहीं बंधक बना लिया है| यदि स्टे की कापी मिल जाये तो मुकद्दमे में चार्जसीट लगाने में आसानी हो जाये|