फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह बीआरसी में पंहुचकर लापरवाह शिक्षको पर नाराजगी जताई| उन्होंने कहा की शिक्षक समय से विधालय खोलकर शिक्षा में सुधार लाये|
बीआरसी कार्यालय में आयोजित बैठक में पंहुचे जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने शिक्षको को कड़ी चेतावनी दी| उन्होंने कहा की शिक्षक हर हाल में समय से विधालय खोले| इसके साथ ही साथ छात्रों के पाठ्यक्रम पर भी अपना ध्यान आकर्षित करे जिससे छात्रो का पाठ्यक्रम समय से पूर्ण हो सके| डीएम ने कहा की शिक्षक बच्चो की ड्रेसो की साफ़ सफाई और विधालय की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे|जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल, बीडीयो शिबप्रकाश, एबीएसए सुमित वर्मा व सैकड़ो की संख्या में अध्यापक मौजूद रहे|
फर्जी शिक्षक को बर्खास्त करने का नोटिस
फर्जी अंक पत्रों से शिक्षक बने पूर्व माध्यमिक विधालय झब्बूपुर के सहायक अध्यापक अनिल कुमार त्रिपाठी को पद से बर्खास्त करने का नोटिस बीएसए भगवत पटेल ने दिया है|
600 शिक्षा मित्रो की फीडिंग शुरू
बीते दिन जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने के बाद विभाग ने 600 शिक्षा मित्रो के वेतन भुगतान के लिये फीडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है| कायमगंज के 77,कमालगंज के 103 व राजेपुर की 114 शिक्षा मित्रो की सेवा पुस्तिका जमा कर ली गयी है| लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह के अनुसार नगर क्षेत्र व शमसाबाद की पत्रावली ना आने ए काम शुरू नही हो पाया है|