बीजेपी माफी के लिए ‘भीख’ मांग रही है, पर मिलेगी नहीं: केजरीवाल

FARRUKHABAD NEWS

kejrivalनई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली पर निशाना साधने के लिए वह माफी नहीं मांगेंगे और उनकी सरकार के पैनल ने किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है। भाजपा द्वारा जेटली के खिलाफ आरोप लगाने के लिए केजरीवाल से सार्वजनिक माफी की मांग करने के एक दिन बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर जवाब दिया, ‘भाजपा माफी के लिए लगभग भीख मांग रही है, उसे उपकृत नहीं किया जाएगा। अरूण जेटली से मानहानि मामले में आमने-सामने जिरह होने दीजिए।’

केजरीवाल ने एक और ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली सरकार की किसी भी जांच ने कोई क्लीन चिट नहीं दी है। उस रिपोर्ट में कई सारी गलतियों को उजागर किया गया है। किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।’ डीडीसीए मामले में दिल्ली सरकार के जांच आयोग के बारे में केजरीवाल ने एक और ट्वीट में कहा कि उस रिपोर्ट में ‘किसी का नाम’ नहीं था और किसी की जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच आयोग को सिफारिश है जिसे अब किया गया है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली पर निशाना साधने के लिए वह माफी नहीं मांगेंगे और उनकी सरकार के पैनल ने किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है।