नई दिल्ली: डीडीसीए में कथित घोटाले को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला बोला है। जेटली ने अपने ब्लाग में केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा कि उनकी भाषा स्तरहीन है।
जेटली ने लिखा कि केजरीवाल झूठ भी गंदी भाषा में बोलते हैं। केजरीवाल ने पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने राजनीति का स्तर गिराया है। किसी सीएम को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है। अगर केंद्र सरकार में किसी ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया होता तो देश भर में हंगामा होता।डीडीसीए में कथित घोटाले को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला बोला है।
वही एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने जेटली का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अरुण जेटली कभी घोटाला नहीं कर सकते हैं। कीर्ति आजाद लंबे समय से इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं। डीडीसीए में कुछ गड़बड़ियां जरूर हुई हैं। इस घोटाले में डीडीसीए के कुछ अंदरूनी अधिकारी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इन सब गड़बड़ियों के लिए अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं होगा।