डीएम व एसपी ने हड़ताली बंदियों के आंसू पोंछे

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| जिलाधिकारी मिनिस्ती एस एवं पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने जिला कारागार में भूख हड़ताल करने वाले बंदियों की समस्यायें सुनकर दूर किये जाने का आश्वाशन दिया|  तथा महिला व पुरुष कैदियों को कंबल व ऊनी वस्त्र वितरित किये।

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस., पुलिस अधीक्षक डा.के.एजिलरसन, नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर आज अचानक जिला कारागार पहुंचे| अधिकारियों ने जेल में हड़ताल करने वाले बंदियों के बारे में जेल अधिकारियों से जानकारी की बाद में हड़ताली बंदियों की समस्यायें सूनी तथा जेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया| पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात के लिए आये लोगों के सामान की जांच पड़ताल करवाई| जिलाधिकारी ने 50 महिला तथा 50 पुरुष बंदियों को कंबल तथा ऊनी वस्त्र वितरित किये।

मालूम हो कि जिला जेल में शुक्रवार शाम तीन बैरिकों के बंदी खराब खाना व अभद्रता के विरोध में भूख हड़ताल पर चले गये थे। दूसरे दिन नगर मजिस्ट्रेट हरीशंकर ने जेल पहुंचकर बंदियों से वार्ता के बाद जांच रिपोर्ट में मनमानी करने के आदी चार बंदियों को भड़काने का दोषी पाया तथा उन्हें दूसरी जेलों में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी।