नई दिल्ली। दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) में कथित फर्जीवाड़े के आरोप झेल रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के समर्थन में टीम इंडिया की पूर्व सलामी जोड़ी उतर आई है। जहां एक तरफ गौतम गंभीर ने ट्वीट कर जेटली का समर्थन करते हुए उन पर आरोप लगाने वाले पूर्व क्रिकेटरों पर इशारों में हमला बोला है। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने भी अरुण जेटली का समर्थन किया है।
गंभीर ने पूर्व खिलाड़ियों को निशाना बनाते हुए लिखा है, ‘मैं कुछ पूर्व खिलाड़ियों से अपील करता हूं वो नोट करें जो जेटली जी को डीडीसीए में हुई गलतियों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, ये वही लोग हैं जो जेटली जी की वजह से डीडीसीए में अच्छे पदों पर रहे थे।’दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) में कथित फर्जीवाड़े के आरोप झेल रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के समर्थन में टीम इंडिया की पूर्व सलामी जोड़ी उतर आई है।
सहवाग ने जेटली की ‘मुश्किल के समय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहने के लिए’ सराहना की। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सहवाग किसी भी तरह का राजनीतिक बयान देने से बचे लेकिन उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके खिलाड़ियों की मदद में जेटली की भूमिका के लिए उनकी सराहना की।
इस रणजी सत्र में दिल्ली की जगह हरियाणा से खेलने वाले सहवाग ने अपने ट्विटर पेज पर गंभीर का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘डीडीसीए के साथ जुड़े रहने के दौरान अगर मुझे कभी भी किसी खिलाड़ी के ‘हैरानी भरे’ चयन के बारे में पता चला तो मुझे सिर्फ अरुण जेटली को सूचना देनी होती थी।’ सहवाग ने गौतम गंभीर के ट्वीट शेयर किए।गंभीर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘डीडीसीए में भ्रष्टाचार के लिए अरुण जेटली जी को दोष देना पूरी तरह गलत है। वो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दिल्ली को एक अच्छा स्टेडियम दिया वह भी बिना टैक्सपेयर्स के पैसों के।’
भारत की तरफ से 104 टेस्ट खेलने वाले सहवाग ने कहा, ‘और अरुण जेटली तुरंत सुनिश्चित करते थे कि सुधार हो और डीडीसीए में हकदार खिलाड़ी के साथ न्याय हो। डीडीसीए में किसी अन्य से बात करना बुरे सपने की तरह था लेकिन अरुण जेटली मुश्किल के समय हमेशा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहते थे।’