नई दिल्ली:सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का आज 76वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर मुलायम सिंह यादव लोगों के बीच आए और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लोग उनका सम्मान कर रहे हैं तो उन्हें भी लोगों का सम्मान करना होगा।
लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मुलायम नाराज हो गए। दरअसल इस मौके पर मुलायम को अपनी समस्याएं बताने वालो की भी खासी भीड़ थी। जब मुलायम लोगों की बातें सुन रहे थे तभी कुछ लोग मुलायम के हाथ में अर्जी देने की कोशिश करने लगे। इस पर मुलायम झल्ला भी उठे और एक शख्स से कहा कि क्या मुझे ही चपरासी बनाओगे।मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन कार्यक्रम पर 2 लोगों ने अलग-अलग वजहों से खूब सुर्खियां बटोरीं उनमें से एक थे आजम खान और दूसरे थे अमर सिंह। भले ही अब अमर सिंह सपा में नहीं हैं लेकिन मुलायम का जन्मदिन हो और भला वो ना पहुंचें, ऐसा कैसे हो सकता है। नेताजी को बर्थडे की बधाई देने वो सैफई पहुंचे और उनके साथ मंच साझा किया।
यही नहीं अमर सिंह को मुलायम ने केक भी खिलाया साथ ही अमर सिंह ने कहा कि वो मुलायम की पार्टी में हों न हों उनके दिल में जरूर हैं। उधर दूसरी ओर यूपी के कैबिनेट मंत्री और अमर सिंह से 36 का आंकड़ा रखने वाले आजम खान कार्यक्रम में देरी से पहुंचने को लेकर सुर्खियों में रहे। आजम खान देर रात यहां पहुंचे। बता दें कि पिछले साल नेताजी के जन्मदिन पर आजम खान ने ही रामपुर में बड़ा आयोजन करवाया था लेकिन इस बार उनके कार्यक्रम की शुरुआत में न आने को लेकर तमाम तरह के कयाम लगते रहे।