नवाबगंज ब्लाक प्रमुख पद पर सपा के अब तक तीन दावेदार

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी बनाये जाने के लिए आवेदन माँगना शुरू किया है| जिले में सात ब्लाक प्रमुख और 1 जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना है| जीते हुए क्षेत्र और जिला पंचायत के सदस्यों ने अपनी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है| कमालगंज ब्लाक से राशिद जमाल सिद्दीकी एक बार फिर से बड़े दावेदारों के रूप में सामने आ रहे है वहीँ मोहम्दाबाद में विधायक नरेंद्र सिंह यादव के परिवार से ही किसी का ब्लाक प्रमुख पद पर उतारना तय है| नवाबगंज ब्लाक से तो सपा के तीन दावेदारों के नाम सामने आ रहे है|

क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष में नवाबगंज से सपा सबसे प्रबल दावेदारों में डॉ अनीता रंजन, छोटे सिंह यादव की पुत्रबधू उषा यादव और भट्टा मालिक राजीव यादव उर्फ़ नर्वेन्द्र यादव या अनुराग मिश्रा के नाम सामने आ रहे है| राजीव यादव ने खुद अपने सहित तीन समर्थक निर्विरोध निर्वाचित करा लिए है| रामपुर दवीर के प्रधान राजीव यादव भट्टा कारोबारी है और फतनपुर से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीते है| वहीँ उनके मित्र/समर्थक अनुराग मिश्रा जयसिंहपुर से और प्रतिभा मिश्रा पिलखना से बीडीसी चुनाव जीती है| राजीव यादव का कहना है कि उन्हें कल्लू यादव और सुबोध का समर्थन है| हालाँकि इस मुद्दे पर अभी कल्लू यादव से बात नहीं हो पायी है| कल्लू यादव के पुत्र अमित यादव भी बीडीसी का चुनाव जीते है और ब्लाक प्रमुखी के दावेदार है| राजीव यादव का दावा है कि नवाबगंज में उनके पास 50 से ज्यादा क्षेत्र पंचायत समर्थन को तैयार है|

वहीँ नवाबगंज में बबना से निर्विरोध चुनाव जीती डॉ अनीता रंजन भी ब्लाक प्रमुख पद की प्रबल दावेदार है| डॉ अनीता रंजन डॉ जितेंद्र यादव की पत्नी मेडिकल कॉलेज में निदेशक है और बिहार के बाहुबली सांसद पप्पू यादव की बहन है| उनके पास भी नवाबगंज में भरपूर समर्थन है| कुल मिलकर अब तक जो गणित नवाबगंज में निकलकर आ रहा है उसके हिसाब से अध्यक्षी तो सपा के पास ही रहने की संभावना है दारोमदार पूरा टिकट पर निर्भर है| पुराने सपाई होने के नाते छोटे सिंह यादव भी अपनी बहु को ब्लाक प्रमुख बनाने के लिए टिकट के लिए पूरी ताकत लगाएंगे ही|