ब्रेकिंग: नशेडी दरोगा ने रामलीला में जाकर तोडा रावण का हाथ, मौके से भागा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

si suresh chndr, murariफर्रुखाबाद:(राजेपुर) रामलीला के दौरान मौके पर दारू के नशे में तैनात नसेड़ी दरोगा सुरेश कुमार ने रामलीला के दौरान रावण का किरदार अदा कर रहे युवक का हाथ तोड़ दिया| जिसे देख मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गये| भीड़ आक्रोशित देख दरोगा मौके से घटना को अंजाम देकर भाग गया|

थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ में बीते कई वर्षो से ग्रामीण मिलकर रामलीला का आयोजन करते है| शुक्रवार को रामलीला के दौरान रावण का पुतला जलाया जाना था| पुतला जलने के बाद मौके पर रावण का किरदार निभा रहे मुरारी पुत्र अवधपाल खड़ा था| तभी हलका इंचार्ज सुरेश चन्द्र पूरी तरह से नशे की हालत में आ गये| और मुरारी पर लाठी चला दी| जिससे उसका हाथ टूट गया हाथ की हड्डी बाहर आ गयी| जिससे भीड़ आक्रोशित होकर हंगामा करने लगी| स्थित बिगड़ते देख दरोगा अपनी बाइक मौके पर छोड़ कर भाग गया| बाद ने भीड़ को उसकी बाइक की डिग्गी से दो शराब की बोतल भी मिली है| सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम मौके पर पंहुचे लेकिन आक्रोशित भीड़ देख कर बैरंग आ गये|

चुनाव के दौरान दरोगा की मारपीट से चार घंटे रुका था मतदान
द्वितीय चरण में राजेपुर के जिला पंचायत के चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर सोमबंसी में दरोगा द्वारा अपने घर के बाहर बैठे एक बीमार व्यक्ति के सीने में घुसा मार देने से उसकी हालत बिगड़ गयी थी| जिसके बाद उसे रिफर कर दिया गया था|
अपर पुलिस अधीक्षक राम भुवन चौरसिया ने जेएनआई को फोन पर बताया कि दरोगा की पहले भीं कई शिकायते आ चुकी है| दरोगा का मेडिकल कराया जायेगा| नशे की पुष्ठी होने पर कार्यवाही की जायेगी|