बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 पर हत्‍या का मामला दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

लखनऊ: उन्नाव में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किल पीड़िता के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर और बढ़ गई है। पीड़िता के चाचा की तहरीर पर बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत दस लोगों को हत्या, हत्या की साजिश समेत चार धाराओं में आरोपित बनाया गया है। इस मामले में रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। लगभग चार घंटे तक डीएम और एसपी ने जेल में वादी मुकदमा से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम भी सुबह से मौका-ए-वारदात पर साक्ष्य संकलन में जुटी रही।
रायबरेली में गंभीर रूप से घायल पीड़िता के चाचा की तहरीर पर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रायबरेली सड़क दुर्घटना में अब भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत दस लोग नामजद और दो दर्जन से अधिक पर हत्या के साथ जानलेवा हमला करने और साजिश की एफआईआर दर्ज की गई है।
सोमवार को रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा ने जिला कारागार अधीक्षक के माध्यम से तहरीर दी, जिसमें बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अधिवक्ता अवधेश सिंह व 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, हत्या, जानमाल की धमकी और षड्यंत्र रचने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
डीएम नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जेल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता के चाचा से पूछताछ की। वहीं लखनऊ से आई तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। सड़क पर मिले टायरों के निशान, गाड़ियों पर मिला पेंट आदि साक्ष्य के रूप में संकलित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है। उक्त दुर्घटना हमला है या हादसा, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ में जुटी है।
उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता के चाचा की तहरीर पर रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही रायबरेली जेल में बंद चाचा ने 72 घंटे की पेरोल मांगी है। चाचा रायबरेली में सड़क दुर्घटना में मृत पुष्पा सिंह के पति हैं। चाचा रायबरेली जेल में 307 के मामले में बंद हैं। खंगाली जाएगी विधायक के साथियों व ट्रक चालक की कॉल डिटेल
उन्नाव रेप पीड़िता की कार के एक्सीडेंट मामले में एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा और आईजी लखनऊ एसके भगत ने कहा कि ट्रक मालिक और उसके ड्राइवर की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। इनके साथ ही आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सहयोगियों की भी कॉल डिटेल जांची जा रही है। इसके साथ ट्रक क्लीनर के भी मोबाइल को खंगाला जा रहा है। इन सभी के मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है।
उन्नाव रेप पीड़िता की इस दुर्घटना में परिवार ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर एक्सीडेंट करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि रेप पीड़िता को 10 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा मिली हुई है। उसके रायबरेली जाने के दौरान कार में चार लोग थे। एक व्यक्ति को उन्हें रायबरेली से कार में बैठाना था। कार में जगह न होने से पीड़िता ने कार में गनर को नहीं बैठाया था।
रविवार दोपहर रायबरेली जाते समय हुआ था हादसा
दुष्कर्म पीड़िता अपनी चाची, मौसी और अधिवक्ता के साथ कार से रायबरेली जिला कारागार में बंद अपने चाचा से मिलने के लिए रविवार को आ रही थी। मूसलाधार बारिश के बीच दोपहर करीब एक बजे उनकी कार सामने से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई थी, जिसमें उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई थी। घायल दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।