एसडीएम ने पलटा तहसीलदार का प्रस्‍ताव, सदर के पांच लेखपाल इधर से उधर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल ने तहसील सदर के पांच लेखपालों के स्‍थानांतरण आदेश किये हैं।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शहर में खारबंदी पश्‍चिम में तैनात राहुल सिंह को ग्राम करथिया भेजा गया है। उनके स्‍थान पर शिकारपुर घाट में तैनात इंस्‍पेक्‍टर सिंह यादव को लाया गया है। एक अन्‍य लेखपाल रामविलास को सितवनपुर पिसू से कंझाना भेजा गया है। इसके अतिरिक्‍त सिकंदरपुर विनायक में तैनात हरिशंकर मिश्रा और रनवीर सिंह को एक दूसरे के स्‍थान पर स्‍थानांतरित किया गया है।
विदित है कि तहसील सदर के तहसीलदार राजेंद्र चौधरी ने कुछ लेखपालों के स्‍थानांतरण का प्रस्‍ताव दिया था। परंतु उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार के प्रस्‍ताव से इतर स्‍वविवेक से स्‍थानांतरण आदेश जारी कर दिया है।
उल्‍लेखनीय है कि तहसील सदर में लेखपालों की मनमानी की शिकायतें आम हो गयीं हैं। यहां पर लगभग आधा दर्जन लेखपालों का एक गुट पूरी तहसील पर हावी हो गया है। इस गुट के राजनैतिक संबंधों के चलते कई प्रशासनिक अधिकारी भी इनसे उलझने की हिम्‍मत नहीं कर पा रहे हैं। एसडीएम के स्‍थानांतरण आदेश से इस परिस्‍थिति में कुछ सुधार होने की संभावना है। जिन राहुल सिंह का गुरुवार को शहर से बाहर स्‍थानांतरण किया गया है व पूर्व आयुक्‍त व सेवा निवृत आईएएस अधिकारी आरके सिंह के भतीजे व पूर्व राजेपुर ब्‍लाक प्रमुख के भाई बताये जाते हैं। परंतु अभी भी कई विवादित लेखपाल अपने स्‍थान पर जमें हुए हैं।