FARRUKHABAD : बीते दिनों नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परम नगर से लापता किशोरी की बरामदगी के बाद अदालत में उसके बयान दर्ज कराने को लेकर काफी गहमा गहमी रही। गुरुवार को प्रातः संगीनों के साये में अदालत पहुंची किशोरी के बयान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष वीडियो कैमरे के सामने दर्ज किये गये। इस पूरी प्रक्रिया को तकरीबन तीन घंटे का समय लग गया।
किशोरी को लेकर प्रातः तकरीबन 10 बजे क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल कचहरी पहुंचा। जहां किशोरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 164 के बयानों के लिए पेश किया गया। अदालत के आदेश के अनुसार किशोरी के बयान दर्ज कराते समय बीडीओग्राफी होनी थी। जिसको लेकर वीडियो कैमरे की व्यवस्था में काफी समय लग गया। तब तक वफादार पुलिस ने किसी भी अन्य फरियादी को अदालत के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। जिससे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर काफी भीड़ लगी रही। कुछ समय पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बातचीत की। इसी बीच किशोरी के भाई ने बताया कि उसे किसी ‘बॉबी’ नाम के व्यक्ति द्वारा फोन पर बयान बदलवाने को लेकर धमकी दी जा रही है। जिससे मामला और गर्माया।
विदित है कि बुधवार को किशोरी व उसके[bannergarden id=”8″] पिता ने आरोप लगाया था कि किशोरी को अपहरण के दौरान होमगार्ड राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र व सपा के लोक सभा प्रत्याशी सचिन याद की कोठी पर रखा गया था, व पुलिस ने किशोरी को वहीं से बरामद किया था । इसी के बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गयी और किशोरी के आस पास सुरक्षा घेरा खड़ा कर दिया गया। अदालत में बयान दर्ज कराते समय कुछ राजनीतिक हस्तियों की चहल कदमी भी तेज हुई। धारा 164 के अन्तर्गत दर्ज किये गये बयान बिलकुल ही गुप्त रखे गये।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के[bannergarden id=”11″] बाहर नगर मजिस्ट्रेट रामअभिलाष, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार, मोहम्मदाबाद कोतवाल रामसूरत सोनकर, एसओ कंपिल डीके सिसोदिया, एसओ नबावगंज राघवन सिंह, जनपद कन्नौज से बुलाई गयीं महिला एसओ नीलम, एसओ कमालगंज महपत गौर भी मौके पर डटे रहे। इस सम्बंध में बार एसोसिएशन सचिव संजीव पारिया ने बताया कि इस सम्बंध में लड़की के बयान दर्ज हो गये हैं। लड़की नाबालिग है। पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार सिंह ने जेएनआई को बताया कि किशोरी के वयानों के हिसाब से कार्यवाही होगी। पुलिस अपना काम कर रही है।