FARRUKHABAD : जनपद में किन्नरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। किन्नरों के दो पक्ष आपस में इस कदर भिड़े हुए हैं कि एक दूसरे पर हावी होने के लिए कुछ भी करने पर आमादा है। किन्नरों का एक पक्ष शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने जमकर ताली पीट पीट कर हंगामा किया, इस पर भी सुनवाई होते न देख कुछ किन्नरों ने तो कपड़े तक उतार कर नाचना शुरू कर दिया। किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि उन पर किये गये मुकदमे को वापस लिया जाये व उनकी तरफ से भी दूसरे पक्ष के किन्नरों पर रिपोर्ट दर्ज करायी जाये। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन देने के बाद किन्नर शांत हुए।
शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किन्नर हाजी मुजम्मिल निवासी पक्कापुल, चांदनी, लवली, निक्की, रूबी, सुनीता, मुमताज, शीला पहुंची व ताली पीटकर अपने अंदाज में हंगामा करने लगे। किन्नरों को हंगामा करते देख एसपी कार्यालय के बाहर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी। जमकर नंगनाच करने के बाद किन्नर एसपी कार्यालय के अंदर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह को एक प्रार्थनापत्र किन्नर हाजी मुजम्मिल की तरफ से सौंपकर कहा कि वह फर्रुखाबाद की गद्दी पर वारिस है। वह गुरूजी किन्नर कटीली के साथ रहकर अपने क्षेत्र में नेगवसूली का कार्य करता है। उसकी जिजमानी चौक फर्रुखाबाद से लेकर भोलेपुर, नेकपुर कला तक है। उसके पास जो भी चेला है वह जन्म से किन्नर है।
उसने कहा कि मुस्कान तथा कथित किन्नर जोकि घुमना कोतवाली के पीछे रहता है, वह अपने घर पर अपने संरक्षण में कई अवैध कारोबार किन्नर होने की आड़ में चला रहे हैं। इसके साथ ही अपने गैंग में काजल निवासी कटराबक्सी एवं परवेज उर्फ शीतल निवासी गंगानगर कालोनी को भी शामिल कर रखा है। शीतल थाना कोतवाली फर्रुखाबाद जोकि जनखा है, वह भी शामिल कर रखा है तथा उन लोगों के साथ जब्बार उर्फ शाहिल नाम का एक बदमाश भी रहता है। वह सब लोग फतेहगढ़ वाले सोनिया किन्नर के चेले हैं। प्रार्थी के क्षेत्र के इन लोगों का किसी प्रकार का कोई वास्ता नहीं है। जिसके बावजूद यह लोग जबर्दस्ती हम लोगों को अपने साथ शामिल करने हेतु दबाव डालते हैं। यह लोग बदमाश किस्म के आवारा हैं।
मुजम्मिल ने आरोप लगाया कि मुस्कान, काजल एवं शीतल इस बात के लिए नाजायज दबाव डाल रहे हैं कि उन्हें भी अपने साथ शामिल कर लें। ऐसा न करने पर धमकी भी दी कि अगर हमें शामिल नहीं करोगे तो शीतल का आपरेशन कराकर आरोप लगायेंगे कि तुमने उसे किन्नर बनाया है।
बीते दिनों इन लोगों द्वारा शकीला, सुनीता, आशीष किन्नर पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की थी। सूचना शकीला द्वारा लिखित रूप से कोतवाली फर्रुखाबाद में दी थी। कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि हम लोगों के खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी और धमकी दे रहे हैं कि अगर अपनी जिजमानी में शामिल नहीं किया तो इसी तरह झूठे मुकदमें में फंसाते रहेंगे।
मुजम्मिल किन्नर ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि उन लोगों पर दर्ज मुकदमें को वापस लिया जाये। इसके साथ ही उसके चेलों से की गयी मारपीट के मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी जाये। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन देकर किन्नरों को वापस कर दिया।
[bannergarden id=”8″]