फर्रुखाबाद: नक़ल करवाने से मना करने पर क्रिश्चियन इंटर कालेज केंद्र पर शिक्षक देवेन्द्र यादव की जमकर धुनाई कर दी गई| उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इंस्पेक्टर को शिकायती पत्र दिया है|
शिक्षक देवेन्द्र यादव अपनी पिटाई का डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचे| उस समय डाक्टरों की हड़ताल चल रही थी| शिक्षक देवेन्द्र यादव ने बताया कि आज सुबह पाली की परिक्षा खत्म होने पर कालेज के गेट की ओर जा रहा था तभी अचानक ८,१० लोगों ने मुझे घेर लिया और कहा कि एक छात्र को नक़ल करवाना है तब मैंने नक़ल करवाने से साफ़ मना कर दिया तो उन्होंने लात-घूंसों व डंडों से पिटाई की|
पीड़ित शिक्षक ने छात्रों के हवाले से बताया कि हमलावर फतेहगढ़ की ओर से बुलेरो पर सवार होकर आये थे और हमला करने के बाद फर्रुखाबाद की ओर चले गए|
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री शिवओम द्विवेदी ने शिक्षक देवेन्द्र पर हमले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसपी को प्रार्थना पत्र भेजा है| उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन एन जो सुरक्षा का वायदा किया था वह कहीं भी उपलब्ध नहीं है| जिसके कारण संकिसा परीक्षा केंद्र पर ववाल हुआ, पिपर गाँव परिक्षा केंद्र पर भीड़ ने सींखचे तोड़ डाले और पुलिस मूक दर्शक बनी रही|
श्री द्विवेदी ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की नक़ल रोकने में कोई स्पस्ट नीति नहीं है| पुलिस की गैर मौजूदगी के कारण ही शिक्षक देवेन्द्र पर परिक्षा केंद्र पर ही अराजक तत्वों ने हमला किया|