राजेपुर ब्लाक में अपराधी मतगणना केंद्र के अंदर, पुलिस और प्रशासन ने एक दूसरे पर आरोप जड़े

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION

VOTE-COUNTING-RAJEPURफर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लाक के जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनावो की मतगणना कराने के लिए अपराधी और अपराधिक इतिहास वाले एजेंट बनकर वोटो की गिनती कराने में लगे है| पुलिस का कहना है कि सहायक निर्वाचन अधिकारी ने पास जारी किये है| वहीँ सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अपराधियो के पाक साफ़ होने की रिपोर्ट तो पुलिस ने ही भेजी है| फिलहाल डीएम का आदेश हवा हवाई साबित हुआ जिसमे उन्होंने कहा था कि अपराधिक इतिहास वाले मतगणना केंद्र में नहीं जा सकेंगे|

राजेपुर मतगणना केंद्र पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रदीप शाक्य के एजेंट अनगपाल पुत्र रामपाल सिंह निवासी कडक्का बने है जो मतगणना केंद्र के अंदर वोटो की गिनती करा रहे है| अनगपाल परशुराम पुत्र मुलायम की हत्या में सजायाफ्ता है| इस सबंध में जब जाँच कर रहे पुलिस रहे पुलिस कर्मियों से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि जब सहायक निर्वाचन अधिकारी ने पास जारी कर दिया तो वे कैसे रोक सकते है| वहीँ जब सहायक निर्वाचन अधिकारी से पुछा गया तो उनका कहना है कि जब पुलिस ने इस एजेंट की रिपोर्ट साफ़ सुथरी भेज दी तो वे कैसे एजेंट बनने से रोक सकते थे| फिलहाल कुल मिलाकर पुलिस और प्रशासन दोनों की मिलीभगत से अपराधी मतगणना केंद्र के अंदर पहुचने में कामयाब रहे|