थाने का घेराव कर लिखाना पड़ा एसडीओ, जेई सहित तीन के खिलाफ मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

THANA RAJEPURSO YTENDRफर्रुखाबाद:(राजेपुर) पुलिस की अभद्र भाषा से आक्रोशित होकर भीड़ ने थाने का घेराव का थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| बाद में भीड़ का दबाब पड़ने पर पुलिस को एसडीओ सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना ही पड़ा|

नौसारा तुर्कहरा निवासी 16 वर्षीय गौरब पुत्र संतोष सिंह की बिजली के झूलते तारो से मौत हों जाने के बाद सीओ कालूराम दोहरे के कहने पर मृतक गौरव का चाचा प्रमोद थाने में रिपोर्ट लिखाने पंहुचा| उस समय मौके पर कामचोर मुंशी असलम मौजूद था| उसने अपनी काम चोरी के आगे सीओ के आदेश को भी ताक पर रख दिया और प्रमोद से कहा कि अभी मुकदमा दर्ज नही किया जायेगा तुम लोग शाम को आना| प्रमोद ने कहा की सीओ साहब ने कहा है जिस पर मुशी ने कहा ठीक है शाम को ही मुकदमा दर्ज करने के बारे में सोंचेगे|
जब प्रमोद ने इसका विरोध किया तो मुंशी ने अपनी भाषा मे बात की| जिस पर दोबारा मामला गर्म हो गया| मुशी की अभद्रता से आक्रोशित लोगो ने थाने के बाहर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की|

भीड़ का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने तत्काल एसडीओ कमलेश कुमार, जेई वेदप्रकाश, एक्सियन अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|