वाट्सएप करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां!

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

wapp_12फर्रुखाबाद:स्मार्ट फोन पर वाट्सएप से मैसेज चैट करना काफी लोकप्रिय हो रहा है। मैसेज के साथ ही फोटो, वीडियो और चैट भी इसमें की जा सकती है, लेकिन इसके उपयोग में भी सावधानी रखना आवश्यक है। इन दिनों हो रहे सोशल क्राइम की वजह से आपकी गोपनीय सूचना के भी पब्लिक होने का डर बना रहता है। आज हम आपको वाट्सएप पर चैट करने से पहले ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप किसी भी मुश्किल स्थिति से बच सकते हैं। डिजिटल कम्युनिकेशन में पर्सनल डाटा या इन्फॉर्मेशन जैसे- पता, फोन नंबर, ईमेल, बैंक डिटेल, सोशल सिक्योरिटी या फिर क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर करने से बचें। इस प्रकार की जानकारी शेयर करने से आपकी प्राइवसी को खतरा हो सकता है।
पासवर्ड से एप्लीकेशन को सिक्योर कर सकते हैं। अपने ऐप को पासवर्ड या पिन से प्रोटेक्ट करें। व्हाट्सएप इस तरह के फंक्शन ऑफर नहीं करता, लेकिन कोई दूसरी एप से यह सुविधा मिल सकती है। अगर फोन गुम हो जाए, तो यह पासवर्ड आपकी चैट को गोपनीय रखने में सहायक हो सकता है।अगर आप नहीं चाहते कि कोई दूसरा व्यक्ति जाने कि आप किस वक्त पर ऑनलाइन या ऑफलाइन रहते हैं, तो अपने व्हाट्सचएप के प्रोफाइल में जाकर ′प्राइवेसी′ मेन्यू में ′लास्ट सीन′ ऑप्शन को डिसेबल/रिस्ट्रिक्ट कर दें। एंड्रॉयड, ब्लैकबेरी, आईओएस या विंडोज फोन में ऐसा आसानी से कर सकते हैं।
व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो फेसबुक, ट्विटर आदि पर प्रयोग की है और व्हाट्सएप शेयरिंग में ′पब्लिक′ सेलेक्ट कर रखा है, तो आपकी प्रोफाइल फोटो कोई भी डाउनलोड कर सकता है। प्रोफाइल पिक्चर की शेयरिंग को अपनों तक सीमित रखना है तो प्राइवेसी ऑप्शोन में ′कॉन्टैक्ट्स ओन्ली′ सेलेक्ट करें।एंड्रॉयड यूजर इसके लिए ईएस फाइल एक्सप्लोरर एप की मदद से व्हॉट्सएप इमेज और वीडियोज को नोमीडिया नामक एक फाइल में सेव कर दें। अब फोन गैलरी इन फोटोज को स्कैन नहीं करेगी।व्हाट्सएप कभी भी अपनी ओर से किसी यूजर को कोई मैसेज या कोई क्लेरिफिकेशन नहीं भेजता है। इसलिए अगर ऐसा कोई कम्यूनिकेशन आपके साथ किया जाता है तो आप इससे बचें।
व्हाट्सएप फोन खोने की दशा में आप तुरंत ही रिप्लेसमेंट सिम के साथ व्हॉट्सएप अकाउंट को किसी और फोन में एक्टिवेट करें। ऐसा करने से पहले वाला व्हॉट्सएप अकाउंट अपने आप ही डिएक्टिवेट हो जाएगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि व्हॉट्सएप अकाउंट हमेशा एक फोन नंबर पर ही काम करता है।जब कभी भी आप कम्प्यूटर से व्हाट्सएप चलाते हैं तो आप चैट करने के बाद हमेशा वाट्सएप अकाउंट लॉगआउट कर दें।