फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने व्लाक राजेपुर क्षेत्र में पंहुचकर सुरक्षा के लिहाज से हकीकत को परखा| और पुलिस कर्मियों से लेकर पीठासीन अधिकारियों को शांति पूर्ण मतदान कराने के तरीके बताये|
दोनों अधिकारी भी महात्मा गांधी इंटर कालेज पंहुचे और एआरओ व पीठासीन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जो कमालगंज में हुआ वह राजेपुर में बिल्कुल नही होना चाहिए| उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी चाबी अपने पास रखे| कोई दिक्कत आती है तो सीधे सम्पर्क में रहे और फोन पर भी स्थित से अवगत कराया जा सकता है| उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि यदि कोई विवाद की स्थित बने तो उनकी रिकार्डिंग करके करे| यदि विवाद की स्थित कोई पैदा करने का प्रयास करेगा तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा| उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट अपने साथ मोबाइल नही ले जायेगे| यदि किसी के पास मोबाइल बरामद हुआ तो कार्यवाही की जायेगी|