पंचायत चुनाव 2015: शमसाबाद में मियां बीबी लुभा रहे मतदाताओ को

CRIME FARRUKHABAD NEWS

ABHAY PRADEEP1फर्रुखाबाद: राजनीति और पत्रकारिता दो ऐसे पेशे है जिसके एक बार दाढ़ लग जाए तो आसानी से नहीं छूटती| यूपी के पंचायत चुनावो में भी ऐसी तस्वीरें खूब देखने को मिल रही है| सवैधानिक पदो पर एक बार बैठ जाने के बाद बार बार पद पर बैठ जनता के बीच जाने का हौसला बढ़ता ही जाता है| शमसाबाद के द्वितीय और तृतीय क्षेत्र में जिला पंचायत के लिए मैदान में उतरे बुजुर्ग प्रत्याशी महेश गंगवार और सामने अभय प्रदीप और उनकी पत्नी बीना गंगवार मतदाताओ को वादे और इरादे बताकर जिला पंचायत में कुर्सी पक्की करने में लगे है|

ABHAY PRADEEPशमसाबाद ब्लाक की वर्तमान ब्लाक प्रमुख बीना गंगवार इस बार ब्लाक प्रमुखी की जगह जिला पंचायत में जाने को आतुर है| बीना शमसाबाद तृतीय क्षेत्र से मैदान में है तो उनके पति अभय गंगवार शमसाबाद द्वितीय से जिला पंचायत के लिए मैदान में है| पति पत्नी दोनों जनता को अपने पिछले कार्यकाल में कराये विकास कार्य गिना कर जनता से एक बार फिर से वोट मांगने पहुंच रहे है| अभय प्रदीप कहते है कि उन्होंने क्षेत्र में जमकर विकास कार्य कराया है| जिससे जनता उनसे जुडी रहती है|

वैसे अभय प्रदीप की जीत राह उतनी आसान भी नहीं है| उनके सामने उनके ही भाई महेश गंगवार मैदान में मोर्चा लिए हुए है| जिनके पास खोने के लिए भी कुछ नहीं है जबकि वर्तमान ब्लाक प्रमुख के लिए उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है| यहाँ 13 अक्टूबर को मतदान होना है और नतीजा 1 नबम्बर को मिलेगा तब तक सभी जीत के आंकड़े के साथ ही सपने बन रहे है|