फर्रुखाबाद: जिला पंचायत मोह्म्द्बाद द्वितीय से सदस्य पद हेतु प्रदीप यादव ने जोरदारी से नामांकन कर दिया| प्रदीप के नामांकन में जुटी भारी भीड़ व वाहनों का काफिला देख प्रदीप की क्षेत्र में पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता था| प्रदीप यादव का जगह जगह उनके समर्थको ने स्वागत भी किया| उनकी पत्नी उपासना यादव ने भी पर्चा दाखिल किया|समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव शनिवार दोपहर बाद तकरीबन 100 गाड़ी का काफिला लेकर जेएनवी रोड होते हुये फतेहगढ़ चौराहे पंहुचे| उनके काफिले के साथ डीजे की धुन पर प्रदीप के समर्थक डांस भी कर रहे थे| फतेहगढ़ चौराहे से होते हुये प्रदीप यादव डीएन कालेज के निकट पंहुचे| डीएन कालेज के सामने से काफिले ने जुलूस की शक्ल ले ली| जिसके बाद प्रदीप समर्थक पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव के साथ सैकड़ो की संख्या में समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते निर्वाचन कलेक्ट्रेट गेट पर पंहुचे| प्रदीप के साथ समर्थको की भीड़ देख पुलिस के हाथ पैर फुल गये| कलेक्ट्रेट गेट से प्रदीप अपने कुछ समर्थको को साथ लेकर नामांकन कक्ष में गये और अपना पर्चा दाखिल कर दिया| पर्चा दाखिल करने के बाद प्रदीप ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र में भी भारी जुलूस निकाल विरोधियो को सोचने को मजबूर कर दिया|पर्चा दाखिल करने के बाद प्रदीप ने बताया कि वह समाजवादी पार्टी के सिपाही है जनता की सेवा के लिये ही वह जिला पंचायत के चुनाव में कूदे| उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिये चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वह हर सम्भव मदद करेगे| उनके साथ आये कुछ समर्थको का कहना है कि जिस क्षेत्र से प्रदीप चुनाव लड़ रहे है युवा होने के नाते उनका ग्राफ अन्य प्रत्याशियों से कई जादा ऊपर है| जिस तरह से प्रदीप यादव ने जुलूस निकाल क्षेत्र में अपनी ताकत का अहसास कराया उससे उनके जन समर्थन की पुष्टि होती है|