फर्रूखाबाद: पंचायत चुनाव में टुन्न होकर वोट डालने का अपना ही मजा है| मुहर कहीं भी लग जाए शराबी वोटर के ठेंगे से| हालात ये है कि शराबी वोटरों ने भी नारा लगा दिया- कच्ची पिलाई तो कच्ची बात और पक्की पिलाई तो पक्की बात और उतर गयी तो फिर वही बात| अब वोटर की उतर न पाए इसलिए बढ़पुर 2 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही धनसुआ निवासी प्रत्याशी अंजली वर्मा के पति सुरजीत वर्मा ने अंग्रेजी के पौवे रात भर बटवाने की तैयारी कर रखी थी मगर इस पर खाकी की नजर लग गयी| प्रत्याशी पति तो सरक लिए मगर कार्यकर्ता और शराब पुलिस के हत्थे लग गयी|
एसओ सुनील कुमार सिंह यादव ने रात 12.30 बजे बरौन में छापा मारकर अल्टो व सफारी कार पकड़ ली। पुलिस को कार से 200 ग्राम बब्बर शेर ब्रांड के 570 देशी क्वाटर तथा ग्राम कलौली के चुनाव एजेंट का बस्ता मिला। जिसमे हस्ताक्षर युक्त तीन चेक बुके, वोटर लिस्ट चुनाव सामिग्री थी।
पुलिस ने ग्राम धनसुआ निवासी सुरजीत के भाई अजीत, रणजीत, गांव के लालू जाटव व केशव ग्राम महलई निवासी पवन राजपूत, ग्राम बरौन निवासी सर्वेश कठेरिया, खुम्बरपुर निवासी ग्रीश राजपूत, कोतवाली फतेहगढ़ के कुटरा निवासी अभय गंगवार सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के आने की जानकारी मिलने पर सुरजीत अपना वाहन लेकर चला गया।
बताया गया कि बस्तों के साथ चुनाव एजेंट को 500 रूपये की चेक दी जानी थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस ने घटना के सम्बंध में दर्ज कराई रिपोर्ट में सुरजीत को वाहन सहित भागना दर्शाया है।
Comments are closed.