फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर टाइम बम मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है| रेलवे स्टेशन पर खुले में दीवार से सटा कर इसे प्रदर्शित करते हुए रखा गया है| इसमें एक घडी लगाई गयी है जो चल रही है| खबर लिखे जाने तक बम डिस्पोजल दस्ता अभी नहीं पंहुचा है| मौके पर आला अधिकारियो ने मोयन कर सुरक्षा बढ़ा दी है|
उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिले फर्रुखाबाद के रेलवे स्टेशन पर आज टाइम बम मिलने से खलबली मच गई है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर माल गोदाम की दीवार से सटाकर किसी ने रात में संदिग्ध टाइम बम लगा दिया। बम में लगी घड़ी अभी भी बीप कर रही है।
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर आज सुबह स्टेशन पर जब कई लोगों ने संदिग्ध बम देखा तो चारों ओर खलबली मच गई। बम होने की खबर पर स्टेशन प्रबंधक ने जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी। दोनों फोर्स के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। बम की जांच करने के लिए कानपुर से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। इसके साथ ही सेना से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक खाली करा दिया है। यात्रियों में दहशत बनी है।
आतंकी साजिश से इन्कार नहीं
लखनऊ के कनकहा रेलवे स्टेशन के पास कल करीब 50 सेंटीमीटर रेलवे ट्रैक काटा गया। आज फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम मिलना किसी आतंकी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। पहली बार एक के बाद एक साजिश के संकेत मिल रहे हैं। इसके बाद भी आईबी और यूपी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इसे ट्रेन उड़ाने की आतंकवादियो की साजिश माना जा रहा है।