नगर में जारी सफाई अभियान को देख डीएम प्रफुल्लित

Uncategorized

vijy guptaaफर्रुखाबाद:(शमसाबाद ) बुधवार को शमसाबाद पंहुचे जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने नगर में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जारी स्वच्छ भारत पखवाडा कार्यक्रम को देख चेयरमैंन विजय गुप्ता की पीठ ठोंकी|

स्वच्छ भारत पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत शमसाबाद नगर में जारी सफाई अभियान जिस समय मोहल्ला.दुवे में जारी था उसी समय अचानक जिलाधिकारी व एसपी दिनेश कुमार पी मौके पर पहुंच गये| उन्होंने नगर में चल रहे सफाई अभियान को देख कर चेयरमैंन विजय गुप्ता तथा ईओ सर्वेश कुमार की सराहना की साथ ही नगर के सभी घरों में शौचालयों की व्यवस्था के निर्देश दिये|नगर वासियों से खुले में शौच न जाने की अपील की चेयरमैन विजय गुप्ता ने बताया इस कार्यक्रम के तहत जारी सफाई अभियान में कीट नाशक दवाओ का छिडकाव ,चिनू ,विलीचिंग पाउडर तथा मैलाथियान आदि का मिश्रण डलवाया गया|

डीएम के निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कम्प
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय शमसाबाद में जारी पंचायत चुनाव की तैयारियों को जांचने के लिये जिलाधिकारी फर्रुखाबाद तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरिक्षण किया| निरिक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो आये प्रत्याशियों ने शपथपत्र यहाँ नही बनाये जाने की शिकायत करते हुये कहा की उन्हें इस कार्य के लिये फर्रुखाबाद जाना पड़ता है| जिसपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकासधिकारी को आदेश दिया की यह व्यबस्था यही पर उपलब्ध करायी जाये| साथ ही साथ जमानत की धनराशि यहीं पर जमा करायी जाये|

प्रत्याशियों के पर्चे ख़ारिज नहीं होने चाहिए अगर त्रुटी हो तो उन्हें यही पर ठीक किया जाये इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एस. ओ शमसाबाद आदेश दिया की बेरिकेटिग के अन्दर प्रत्याशी व् प्रस्तावक ही जायेंगे जुलूस निकालने बालों पर नजर रखी जाये व् कड़ी कार्य बाही की जाये | सीएससी शमसाबाद में गंदगी व् अव्यवस्थायें देख जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.धन सिंह से नाराजगी जताते हुये कहा कड़ी चेतावनी देकर कहा की व्यवस्थाएं हर हाल में दुरुस्त कराइ जाएँ
क्षेत्र में शांत व्यवस्था को ले कर डी.ऍम व् एस.पी ने एस.ओ की पीठ थपथपाई