बीजेपी प्रत्याशी घोषित होते ही निहारका के चुनाव प्रचार को लगे पंख

Uncategorized

niharikaफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घोषित होते ही पूर्व मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल के समर्थको में दो गुना उत्साह पैदा हप गया है|

कानपुरसे जब प्रत्याशीयो की घोषणा हुई तो बढ़पुर प्रथम से चुनाव लड़ रही निहारिका पटेल अपने समर्थको के साथ चुनाव प्रचार में थी| देर शाम जब पंचायत चुनाव प्रभारी सुरेश अवस्थी ने जब बढ़पुर व् कमालगंज के जिलापंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की घोषणा तो उसमे निहारिका पटेल का नाम सूची में सबसे ऊपर था| खबर आते ही निहारिका समर्थको ने जश्न तो मनाया ही साथ ही साथ प्रचार में भी पंख लग गये|

निहारिका पटेल ने आज ग्रामीण जनता के साथ मेलजोल बढाया| नव घोषित बढपुर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी निहारिका ने सिरमौर, महमदपुर, फतेहपुर, अमेठी, आमिलपुर, निबलपुर, माधौपुर में सघन जन सम्पर्क किया|