फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बीते कई दिनों से लापता मुस्लिम परिवार के तीन मासूम बच्चो को थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने ईद पर बरामदगी कर मुस्लिम परिवार को सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है| बच्चो को अपने बीच पाकर परिवार फुला नही समा रहा है|
बीते 21 सितम्बर को मोहल्ले में दंगल देखने गये थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेरवानी टोला निवासी निसार खां के तीन पुत्र 12 वर्षीय राजा, 8 वर्षीय रिजवान व 5 वर्षीय फैजल अचानक कही गायब हो गये थे| जिनका पता ना चलने के बाद उनके पिता निसार खां ने धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था| तीन बच्चो के एक साथ गायब होने से पूरा परिवार सकते में था| रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये कई टीम गठित की|
पुलिस को जानकारी मिली की दिल्ली के थाना लोना में बच्चो किस सास रहती है| जिस पर पुलिस टीम लोना भी गयी| लेकीन तीनो मासूम वहा भी नही मिले| थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित ने लोना थानाध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत कराया| जिसके बाद लोना पुलिस भी मासूमो की तलाश में सक्रिय हुई| बीते दिन लोना पुलिस को निसार का बीच वाला बेटा रिजवान टहलता मिला| लोना पुलिस ने मोबाइल से फोटो खीच कर थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित के पास भेजी| जिससे उसकी पहचान हो गयी| पहचान होने के बाद शमसाबाद थाना पुलिस ने लोना पुलिस की मदद से तीनो को बरामद कर लिये|
जिस समय थानाध्यक्ष ने तीनो मासूमो को निसार को सौपा उस समय ईद पर भी उनके घर पर मातम था| लेकिन जैसे ही उसके जिगर के तीनो टुकडे उसके सामने आये तो मातम का माहौल खुशियों में बदल गया| मुस्लिम परिवार को ईद पर थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित से सबसे कीमती तोहफा दे दिया|