बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

Uncategorized

bsa yograjफर्रुखाबाद: 29 हजार जूनियर हाई स्कूल अध्यापको की भर्ती के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने से हडकंप मच गया| सूचना पर पंहुची पुलिस ने एक महिला अभियार्थी के पिता को हिरासत में ले लिया|

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विज्ञान वर्ग महिला व विकलांगो को विधालय आवंटन का कार्य चल रहा था| उसी दौरान आवास विकास निवासी राम किशोर एडवोकेट अपनी पुत्री रश्मी की काउंसलिंग कराने पंहुचे| काउंसलिंग कराने के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह पर विधालय आबंटन में धांधली का आरोप लगाया| विवाद बढने पर भीड़ बढ़ गयी| तभी आक्रोशित राम किशोर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को गोली से मार देने की धमकी दी|

मामले की सूचना बीएसए ने पुलिस को दी| सूचना पर पंहुची पुलिस ने रामकिशोर को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आये| बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जान से मारने की धमकी व सरकारी बाधा सहित अन्य भी कई अपराधो के तहत तहरीर तैयार कर ली| तभी कोतवाली में बार एशोसिएशन के संजीव परिया कई अधिवक्ताओ के साथ कोतवाली आ गये| उन्होंने बीएसए से फोन पर बात की| जिसके बाद परिया ने राम किशोर व बीएसए के बीच मामले को निपटा दिया|